एडमिशन फॉर्म में पूछे गये सवालों पर विपक्ष ने भी किया ऐतराज

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार एक बार फिर बैकफुट पर नजर आ रही है. दरअसल कल जिस एडमिशन फॉर्म में पूछे गये सवालों पर बवाल हुआ था. उसे शिक्षा विभाग ने एडमिशन फॉर्म से हटा दिया है क्योंकि जो सवाल अभिभावकों से एडमिशन फॉर्म में पूछे गये थे उनमें से कई सवालों पर अभिभावकों के अलावा विपक्ष ने भी ऐतराज जताया था.

स्कूलों में एडमिशन फॉर्म में पूछा गया था कि आपके पिता का पेशा क्या अगर वो कोई अस्वच्छ पेशे में हैं. तो उसका ब्यौरा मांगा गया था. कल जब इस पर शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि विभाग ने कोई नई गाइडलाइंस जारी नहीं की हैं और आज सरकार ने उसी फॉर्म से एक कॉलम हटा दिया गया है तो सवाल फिर से उठने लगे हैं और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तोज हो चली हैं कि सरकार एक बार फिर बैकफुट पर चली गई है.