अवैध असलहे का कारोबार आया हिरासत में

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के बस्ती से पुलिस ने अवैध असलहे  के कारोबारियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने हिरासत में लिये आरोपियों से विदेशी पिस्टल, 5 तमंचा समेत 6 जिंदा कारतूस और दो चोरी की बाइक बरामद की. बताया जा रहा है कि आरोपी न केवल अस्लहा बेचते थे, बल्कि नए अपराधियों को कारतूस भी सप्लाई करते थे.

पुलिस ने सूचना के आधार पर फोरलेन स्थित संसारीपुर पर चैकिंग के दौरान पांच लोगों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से कई असलहे मिलें. इसकी पूरी जानकारी ली गई तो तब वास्तविकता सामने आ गयी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों की जांच रही है. जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.