एडीजी जोन पी वी रमा शास्त्री ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

खबरें अभी तक। बीते दिन आजमगढ़ के जिला मुख्यालय पहुंचे एडीजी जोन पी वी रमा शास्त्री ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिये. इसके बाद पुलिस लाइन के नवीन सभागार में उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में डीआईजी रेंज के अधिकारियों संग रिव्यू मीटिंग की.

इस दौरान उन्होंने रुटिन पुलिसिंग को बेहतर बनाने पर जोर दिया. सभागार में ही बेहतर काम करने के लिये डीआईजी रेंज, एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया। इस कड़ी में उन्होंने हाल में ही पुलिस वीक से सम्मानित होकर वापस आये डीआईजी विजय भूषण को प्रशस्ति पत्र दिया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इसके साथ ही महिला थाना की प्रभारी कल्पना मिश्रा को भी महिला मामलों में बेहतर कार्य के लिये पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन रमा शास्त्री ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक था, कुछ व्यवस्था को लेकर सुधार की जरूरत थी जिसके बावत निर्देश दिये गये है।