भारत बंद को लेकर बीजेपी की पूर्व सांसद डा. सुधा यादव का बयान

खबरें अभी तक। रेवाड़ी में दलित के भारत बंद को लेकर बीजेपी की पूर्व सांसद डा. सुधा यादव का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होनें हिंसक प्रदर्शन की निंदा की है। उन्होनें कहा है कि ​मांगों को लेकर प्रदर्शन करना जायज है, लेकिन हिंसक प्रदर्शन किसी सूरत में उचित नहीं है​ । जहां तक 2 अप्रैल को हुए दलित आंदोलन का सवाल है तो वह सरासर गलत हुआ है ।

इस मामले की जाँच चल रही है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। वो  रेवाड़ी में ज्योति फुले के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि ज्योति फुले ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया था, उसे आज समाज में फैलाए जाने की जरूरत है।