हरियाणा जन चेतना मंच के बैनर के तले लघु सचिवालय में हुआ प्रदर्शन

खबरें अभी तक। हांसी के आसपास के गांव के किसानों ने हरियाणा जन चेतना मंच के बैनर के तले लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. हरियाणा जन चेतना मंच के संयोजक उमेद लोहान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की आय डेढ़ गुना करने का वादा किया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को गेहूं की फसल पर 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा की है. जबकि हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है और यहां भी सरकार को तुरंत प्रभाव से 200 रुपय प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा कर देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो 13 अप्रैल बैसाखी के दिन सभी किसान बैसाखी ना मना कर हिसार मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सरकार का पुतला फूकेंगे.