‘नानक शाह फकीर’ फिल्म का सिख संगठनों ने किया विरोध

खबरें अभी तक। अंबाला में पंजाबी फिल्म नानक शाह फकीर का सिख संगठनों ने विरोध किया. सिख संगठनों ने फ़िल्म को अंबाला के सिनेमाघरों में लगने न देने का ऐलान भी कर दिया. इन्होंने सरकार से किसी भी हाल में फ़िल्म रिलीज न होने देने की अपील की. जिसे लेकर सिख संगठनों ने बैठक की और फ़िल्म के विरोध की रणनीति तैयार की.

सिखों का कहना है कि फ़िल्म की वजह से सिखों की भावनाओं को चोट पहुंची है. सिख गुरुओं और उनके परिवारों का किरदार कोई भी व्यक्ति न तो निभा सकता और न ही इसका किसी को अधिकार है. वहीं इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिख समाज का समर्थन किया.