जाट आंदोलन के दौरान केसों को वापस लेने की संख्या हुई इतनी

खबरें अभी तक। जाट आंदोलन के दौरान हुए केसों को वापस लेने की संख्या 398 हो गई है. सरकार के गृह सचिव एसएस प्रसाद  ने जाट आंदोलन में हुए दर्ज केसों को लेकर कहा कि 398 केसों को वापस लिया जाएगा. उन्होंने  कहा  2 जून 2017 तक 137 केस वापस लिए थे, इससे पहले 87 केस वापस लिए गए थे,, SS प्रसाद ने कहा कि कुल 398 केस वापस लिए गए हैं, SS प्रसाद ने कहा कि प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता है. केसों को लेकर सभी जिला उपायुक्तों को सूची भेज दी गयी है. प्रक्रिया के मुताबिक अब उपायुक्त आटोरनी जनरल को केसों का ब्यौरा भेंजे. ताकि वह केस वापिस ले सके.

एसएस प्रसाद ने कहा कि हमने अपील डाल दी है अदालत का क्या फैसला होगा केस वापस लिए जाएंगे या नहीं लिए जाएंगे. भारत बंद को लेकर एसएस प्रसाद ने कहा कि 2 तारीख के भारत बंद के  लिए जो आदेश हुए थे वह 1 तारीख को पुलिस मुख्यालय से विस्तृत आदेश जारी हुए थे उन्होंने कहा कि आने वाले आंदोलन के लिए जो भी अंदेशा है उसके लिए हमने बैठक बुलाई है हमने इसकी चर्चा की है और आदेश भी जारी हो गए हैं.