रोहतांग दर्रों को बीआरओ की अोर से अधिकारीक तौर पर खोला

खबरें अभी तक। 13050 फीट की उंचाई पर स्थित विश्व विख्यात रोहतांग दर्रों को बीआरओ की अोर से अधिकारीक तौर पर खोल दिया गया है. 9 अप्रैल को बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक मोहन लाल ने रोहतांग दर्रों पर जाकर पूजा अर्चना करने के बाद अधिकारीक तौर पर दर्रोंको बहाल कर दिया है. बता दें की सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रे को बंद कर दिया गया था.

जिससे रोहतांग दर्रों में सर्दियों के मौसम में हुई भारी बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीती का पूरे प्रदेश और देश से सम्पर्क कट गया था । वंही अब एक बार फिर बीआरओ ने रोहतांग दर्रों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है जिससे जिला लाहौल स्पीती अब जिला कुल्लू और बाकी देश और प्रदेश से जुड गया है