218 जवानों की शहादत के बाद रक्षा मंत्रालय फौजियों को दे रहा है बुलेटप्रूफ जैकेटे

खबरें अभी तक। जहां 2017 में आतंकी घटनाओं में 57 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, वहीं 218 जवानों ने शहादत हासिल की है.इतने जवानों के शहीद होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने 639 करोड़ रूपए की लागत से 1.86 लाख बुलेटप्रुफ जैकेटों की खरीद के लिए एक रक्षा कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अनुबंध को सफल फील्ड परीक्षणों के बाद अंतिम रूप दिया गया. अनुबंध स्वदेशी रक्षा उत्पादक एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है.

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, 1,86,138 बुलेटप्रुफ जैकेटों की खरीद के लिए पूंजी खरीद के जरिए एक बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है. इसमें कहा गया है कि नयी बुलेटप्रुफ जैकेट लड़ाई में सैनिक को 360 डिग्री संरक्षण मुहैया कराएगी. जिसमें हार्ड स्टील कोर बुलेट से संरक्षण भी शामिल है.