भारत बंद के ऐलान के बाद राजस्थान में सुरक्षा के इंतजाम, जयपुर में धारा 144 लागू

खबरें अभी तक। भारत में बंद का का मानो एक दौर सा चल रहा हो. हाल ही में कुछ दिनों पहले दलितों ने अपने आंदोलन के तहत भारत बंद का ऐलान कर दिया अब उसी के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा बुलाने भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के खिलाफ कुछ संगठनों ने आज 10 अप्रैल को फिर से भारत बंद का आह्वान किया है.  सोशल मीडिया पर चल रहे भारत बंद के आह्वान को देखते हुए राजस्थान में सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था: एन आर के रेड्डी ने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए जयपुर शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात से अगले 24 घंटों के लिये जयपुर में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि बंद का आह्वान केवल सोशल मीडिया पर दिया गया है और बंद के समर्थन में कोई भी संगठन आगे नहीं आया है.

अर्थात सभी जिलों में पुलिस पिछले चार पांच दिनों से प्रमुख संगठनों, व्यापारिक संगठनों,यातायात संगठनों, राजनैतिक संगठनों और अन्य समूहों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था बनाये रखने का आग्रह कर रही है. उन्होंने बताया कि ऐसे सभी संगठनों के साथ पुलिस थाना स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर स्तर पर बैठके आयोजित की गई, लेकिन बंद आह्वान के समर्थन में कोई भी संगठन सामने नहीं आया है. बंद का आह्वान केवल सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसकी जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है शांति भंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी .