लापता नाबालिक बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा

खबरें अभी तक। सिरसा की बाल कल्याण समिति ने 18 जनवरी से लापता नाबालिक बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है. जोकि नाबालिग मंदबुध्दि होने की वजह से अपने माँ बाप का पता नहीं बता पा रहा था. लेकिन बाल सरक्षण विभाग ने फिंगर प्रिंट से पता चला कि इसका आधार कार्ड बना हुआ है और यह बिहार के सिवान का रहने वाला है.

फिर अधिकारीयों ने सिरसा पुलिस की मदद से बिहार पुलिस से सम्पर्क कर उसके मां-बाप को सूचित किया और आज परिजन उसे लेने सिरसा पहुंच गए. नाबालिग के पिता अशोक कुमार यादव ने बाल सरंक्षण विभाग व बाल कल्याण समिति का आभार जताया और  उन्होंने बताया कि बच्चा घर से बाहर खेलने गया था और उसके बाद गायब हो गया.  उन्होंने उसे ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चला. फिलहाल नाबालिक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.