भूतपूर्व सैनिक रैली का किया गया आयोजन

खबरें अभी तक। हिमाचल के रामपुर के तहत प्रीथी मिलिट्री छावनी आवेरी में रविवार को भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वीर नारियों और सैनानियों के त्याग, बलिदान और देश सेवा को याद किया गया. इस दौरान 136 स्वतंत्र पैदल ब्रिगेड समूह के मेजर जनरल संजीव चौधरी और जीओसी पीएच स्वतंत्र सब एरिया ब्रिगेडियर एलएस मौजूद रहे. उन्होंने भी वीर नारियों और विधवाओं को शॉल पहना कर सम्मानित किया.

समारोह में सम्मान पाकर कई वीर नारियों और सैन्य विधवाओं की आंखें छलक उठीं. वहीं रैली के आयोजन का मुख्य मकसद भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं का निदान करना था. इस दौरान उन्हें बताया गया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं पूर्व सैनिकों, वीर नारी, सैन्य विधवाओं के लिए चलाई जा रही है लेकिन इस का लाभ जानकारी के आभाव के चलते दूर दराज क्षेत्रों में बैठे पूर्व सैनिक या आश्रित नहीं उठा पा रहे है.  इस लिए ऐसी रैलियों का आयोजन कर जागरूकता लाई जा रही है।