आखिरकार अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हुई

खबरें अभी तक। आखिर कार अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है और किसान अपनी फसलें मंडी में लेकर आ रहे हैं. हरियाणा की मंडियों में 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हो चुकी थी लेकिन करनाल की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू न होने से किसान परेशान थे, लेकिन अब किसानों के चेहरे खिलखिला उठे हैं क्योंकि उनकी फसल को सरकारी खरीद के माध्यम से खरीदा जा रहा है.

इस मौके पर फसलों की खरीद को लेकर पूर्व सीपीएस और विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने करनाल की जुंडला मंडी का दौरा किया जहां उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विधायक और मंत्रियों को आदेश दिए है कि अपने-अपने हल्के की मंडियों में जाकर गेहूं की खरीद का जायजा लें और अधिकारियों को आदेश दें कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की कोई भी समस्या ना हो इसी कड़ी में मैंने असंद और जुंडला मंडी का दौरा किया है.

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किए कि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनकी सारी फसल खरीदी जाए।