इस आईपीएल में देखने को मिला भारतीय क्रिस गेल जिसने लगा दी छक्कों की झड़ी

खबरें अभी तक। आईपीएल का आगाज हो चुका है. पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रच दिया है. राहुल ने यहां रविवार को लीग के 11वें संस्करण में दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. राहुल ने मैच में कुल 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े. इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नरेन और यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने क्रमश: बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15-15 गेंदों पर अर्धशतक बनाए थे. नरेन ने पिछले साल और पठान ने 2014 में यह रिकॉर्ड बनाया था.

इसके अलावा सुरैश रैना (16 गेंद), क्रिस गेल (17 गेंद), एडम गिलगक्रिस्ट (17 गेंद), क्रिस मोरिस (17 गेंद), कीरोन पोलार्ड (17 गेंद), क्रिस लिन (19 गेंद), डेविड मिलर (19 गेंद), रोबिन उथप्पा (19 गेंद) और आंद्रे रसेल (19 गेंद) पर अर्धशतक जड़ चुके हैं.