नहौनी गांव में देर रात शरारती तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित

खबरें अभी तक। अंबेंडकर जी की मूर्ती तोड़ने का मामला काफी दिनों से एक विवाद के रूप में चल रहा है. साहा-जगाधरी नेशनल हाइवे पर स्थित नहौनी गांव में देर रात शरारती तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया. शरारती तत्वों ने मूर्ति का एक हाथ तोड़ा और चेहरा पेंट से खराब कर दिया. रविवार सुबह जब दलित समाज के लोगों ने खंडित मूर्ति देखी तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

डीएसपी व मुलाना थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है. वहीं दलित समाज के भी आसपास गांवों से भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ यहां एकत्रित हुई और सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दलित समुदाय ने कहा कि अगर यहां प्रशासन ने खुद डॉ. अंबेडकर की नई मूर्ति नहीं लगवाई तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. तहसीलदार ने 13 अप्रैल से पहले नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया. हालांकि इसके बाद समुदाय के लोग शांत हो गए, लेकिन माहौल अभी तनावपूर्ण बना हुआ है.