पहले आईपीएल में हुआ कुछ ऐसा की सब रह गए है हैरान

खबरें अभी तक। आईपीएल 2018 का आगाज़ धूम धाम से हो गया है. दो साल का निलंबन झेलने के बाद आइपीएल सीजन 11 के पहले मैच में चेन्नई की टीम ने इस टूर्नामेंट में दमदार वापसी की। चेन्नई के सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से मात देकर जीत से इस सीजन की शुरूआत की है। वहीं ये आइपीएल में लगातार छठा मौका रहा जब मुंबई की टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच हारा हो। आइपीएल के इतिहास में चेन्नई की टीम ने पहली बार 1 विकेट से जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जो इस खेल में बहुत ही कम देखने को मिलती है। गेंद स्टंप पर लगी लेकिन बल्लेबाज़ आउट नहीं हुआ।

चेन्नई की पारी का 19वां ओवर डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। इस ओवर में चेन्नई को 9 गेंदों में 13 रन की दरकार थी। 19वें ओवर की चौथी गेंद का सामना ड्वेन ब्रावो कर रहे थे। बुमराह ने स्लो यॉर्कर फेंकी जो उनके बल्ले से लगकर स्टंप को छू गई लेकिन गिल्लियां नीचे नहीं गिरीं और इस तरह से ब्रावो गेंद के विकेट पर लगने के बावजूद भी आउट नहीं हुए।