औवैसी ने फिर से कि बयानबाज़ी इस बार गांधी जी को लेकर दिया बयान

खबरें अभी तक।  हमेशा अपने गलत बयानें से चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  ने एक बार फिर से एक गलत बयान दिया. औवैसी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद की एक जनसभा में सत्ताधारी बीजेपी को निशाने पर लिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस माहौल को पैदा करने में उन लोगों, उन ताकतों का पूरा रोल है, जिन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारी, जिन्होंने हिन्दुस्तान की आजादी में हिस्सा नहीं लिया, बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया.’

कुछ दिन पहले ओवैसी ने तीसरे मोर्चे की जताई थी उम्मीद

पिछले महीने असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बयान का स्वागत करते हुए कहा था कि तीसरा मोर्चा बीजेपी का विकल्प हो सकता है. कांग्रेस देश में उभरकर सामने आएगी. ओवैसी ने कहा कि इस बयान का दूरगामी असर पड़ेगा. हैदराबाद के सांसद ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के बयान का राष्ट्रीय राजनीति पर दूरगामी असर पड़ेगा.