किसानों ने लगाया राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम

खबरें अभी तक। हरियाणा में सरकार गेहूं और सरसों की खरीद का काम सुचारु रुप से चलने का दावा कर रही है। लेकिन रोहतक के महम ने सरसों की 2 दिन से खरीद नहीं होने पर किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 10 को जाम कर दिया। इस कारण हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। किसानों के आरोप की मंडी के अधिकारी आढ़तियों के साथ मिलिभगत कर सरसों की खरीद नहीं कर रहे हैं।

किसानों की शिकायत है कि खेतों में गेहूं पककर तैयार खड़ी लेकिन किसान सरसों की बिक्री के इंतजार में मंडियों में बैठे हैं। ऐसे में गेहूं की कटाई कैसे होगी। किसानों का यह भी आरोप है कि मंडियों में उनके रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है।