बैंक को लूटने के लिए खोदी गई थी सुरंग जानिए केसे

खबरें अभी तक। रोहतक के सिविल रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में सुरंग खोदकर लूटने की साजिश का खुलासा हुआ है। वो तो समय रहते किसी ने  इसकी सूचना बैंक प्रशासन को दे दी. जिस कारण कारण एक बड़ी लूट होने से रह गई। बैंक के दोनों तरफ एक-एक प्लॉट खाली पड़ा है। इसी एक प्लॉट में किसी ने 5 फूट की सुरंग खोद गई है। सुरंग बैंक के भवन के नीचे 5 फूट तक खुद चुकी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर साजिशकर्ताओं की तलाश जारी कर दी। इस मामले में जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ बत्तमीजी की। आपकों बता की करीबन साढे तीन साल पहले सोनीपत के गोहाना में इसी तरह सुरंग खोद कर लूट की गई थी।