नाकाम रही चीन की बारत और नेपाल के रिश्तो को खराब करने की कोशिश

खबरें अभी तक। मौजूदा वक्त में चीन भारत का कट्टर दुश्मन बना हुआ इसी कारण वह हमेशा भारत की तबाही को देखना चाहता है. इसी लिए चीन पिछले कुछ समय से पड़ोसी देश नेपाल को भड़काने का काम कर रहा है. नेपाल और भारत के बीच रिश्ते खराब करने का चीन का मकसद साफ नजर आ रहा है. तीन दिवसीय भारत दौरे पर पाए नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी ओली ने शनिवार (7 अप्रैल) को पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बीच हुई इस मुलाकात के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक नई रेल लाइन को बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से काठमांडू तक एक नई रेल लाइन का निर्माण कराया जाएगा.

ये रही मोदी के संबोधन की खास बातें-

  • नेपाल के विकास में भारत का बहुत बड़ा योगदान है.
  • भविष्य में भी नेपाल के विकास में भारत बड़ी भूमिका निभाएगा.
  • सदियों से भाई-भाई रहे हैं भारत और नेपाल

 राष्ट्रपति भवन में समपन्न हुआ भव्य स्वागत समारोह –

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. फरवरी में सत्ता में वापस आने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए ओली का उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया. ओली, उनकी पत्नी राधिका शाक्य और 54 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचा. तनावपूर्ण संबंधों के बीच ओली की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.