कच्चे और रोडवेज कर्मचारियों के धरने का दूसरा दिन

खबरें अभी तक। चरखी दादरी में दादरी बस स्टैंड पर हटाए कच्चे कर्मियों और रोडवेज कर्मचारियों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा । इस दौरान रोडवेज की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों और कांग्रेसी नेता राजू मान ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं धरने दे रहे लोगों का कहना कि जब तक हटाए कर्मियों की बहाली नहीं हो जाती तब तक धरना लगातार जारी रहेगा और पंचायतों से समर्थन लेकर लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी।

साथ ही अल्टीमेटम दिया कि रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी यूनियनों को साथ लेकर हरियाणा में चक्का जाम का किया जाएगा। वहीं डिपो प्रधान राजेश रावलधी ने कहा कि हटाए कर्मचारियों को वापिस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से सहमति हुई थी लेकिन सरकार ने वायदा करने के बाद भी कर्मियों को नहीं लगाया.अब प्रदेश भर की रोडवेज यूनियनों की तालमेल कमेटी की मीटिंग बुलाकर चक्का जाम का निर्णय लिया जाएगा।