होमगार्ड यूनियन का मांगों को लेकर धरना शुरू

खबरें अभी तक। ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत हरियाणा होमगार्ड के जवान वर्दियां पहन कर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं इस मामले पर होमगार्ड यूनियन के डीजीपी ओर ओएसडी सीएम से चंडीगढ़ में मुलाकात हुई हैं।

वहीं इस मामले पर होमगार्ड यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को फिर से दस्तावेजो के साथ सीएम आवास पर बुलाया गया हैं। हरियाणा होमगार्ड के जवान लंबे समय से नियमित काम देने और नौकरी से निकाले गए होमगार्ड के जवानों को फिर से नौकरी पर रखे जाने की मांग कर रहे हैं।  हरियाणा के विभिन्न थानों में कार्यरत होमगार्ड के सैकड़ों जवानो ने अपनी डयूटी छोड़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

होमगार्ड के जवान अपनी मांग को लेकर हरियाणा मुख्यमंत्री के आवास स्थान पर घेराव करने के लिए निकले थे लेकिन पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर भारी पुलिस बल ने  उनको रोक दिया था।