सरपंचों को मनाने कि सरकार की कवायद रंग लाई

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ में सरपंचों को मनाने की सरकार की कवायद रंग लाई है। सरपंचों और सरकार के बीच बैठक हुई। जिसमें सरपंचों और सरकार के बीच सहमति बन गई है।  बैठक में सरकार ने कहा कि सरपंचों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।  तब तक जिस पुरानी प्रणाली पर सरपंचों का काम चल रहा है । उस प्रणाली पर काम होता रहेगा।

बैठक में फैसला लिया गया कि सभी 22 जिलों की कमेटी बनाई जायेगी। सरकार के आश्वासन के बाद सरपंचों ने अपने धरने को खत्म करने का एलान कर दिया है।  आप को बता दे कि 28 मार्च से सरपंच ई पंचायत प्रणाली का विरोध कर रहे थे। और काम बंद कर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में धरने पर थे। साथ ही बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि जो ग्राम सचिव निलबिंत किये गये है। उनका निलंबन वापस लिया जायेगा।