बॉल टेंपरिंग : स्टीव स्मिथ सज़ा कम करवाने को नहीं करेंगे अपील

खबरें अभी तक। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ द्वारा बॉल टेंपरिंग किये जाने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर एक साल का बैन झेल रहे हैं। अब स्टीव स्मिथ ने साफ कर दिया है कि वो इस एक साल के बैन के खिलाफ कोई अपील नहीं करने वाले हैं और पूरी सज़ा को झेलेंगे.

हाल ही में माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) के मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को मिली सजा के खिलाफ है. अगर यह तीनों क्रिकेटर अपने ऊपर लगाई गई पाबंदी को स्वीकार नहीं करेंगे तो इस मामले को सुनवाई के लिए कोड ऑफ कंडक्ट कमिश्नर की अदालत में भेजा जाएगा, लेकिन अब स्मिथ ने या साफ कर दिया है कि वो इस सज़ा के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।

स्मिथ ने स्मिथ ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। इसके साथ ही स्मिथ ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि वो इस घटना के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और जो भी हुआ वो उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।