मुख्यमंत्री खट्टर ने दिया सरपंचों को बातचीत का न्योता

खबरें अभी तक।  प्रदेश में ई पंचायत का विरोध कर रहे सरपंचों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बातचीत का न्यौता दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  सभी सरपंचों से अनुरोध किया कि वे 2 बजे चंडीगढ़ में पंचायत भवन में आएं। उनकी सभी समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान निकालेंगे।

इसके अलावा सरपंचों के धरनों को इनेलो के समर्थन देने पर सीएम मनोहर लाल ने चुटकी ली है। उन्होंनें कहा कि विपक्ष की आदत है जो आदमी अपनी तकलीफ लेके सड़क पर आता है। उसके साथ खड़े हो जाते हैं ऐसी पार्टियां सड़क छाप होती हैं। सीएम ने कहा नई प्रणाली लागू करने के लिए शुरुआत में कठिनाई आती है।

इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट में बदलाव की चर्चा पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि चर्चाएं लगातार चलती रहती है लेकिन जब कोई बात ऐसी है ही नही तो,,, सामने कैसे आएगी।