योगी आदित्यनाथ देवरिया के दौरे पर

खबरें अभी तक। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देवरिया के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्ययमंत्री योगी आदित्ययनाथ ने देवरिया में मेडिकल कालेज खोलने का एलान किया। उन्होंीने कहा कि इसका प्रस्ताूव केंद्र सरकार को भेज दिया है। देवरिया जिला अस्पुताल के बगल में ही मेडिकल कालेज खुलेगा।

सीएम गौरीबाजार सीएचसी पर दस्तदक अभियान और स्कूतल चलो अभियान का शुभारंभ करने के बाद लबकनी गांव में आयोजित सभा में शामिल हुए…सभा में बोलते हुए उन्होंलने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को हर सम्भभव मदद दे रही है। गेहूं का समर्थन मूल्यह 110 रुपए बढ़ाकर 1745 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है। भुगतान 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में किया जाएगा।

सोमवार को दलित आंदोलन के दौरान प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि वह महापुरुषों का बेहद सम्माभन करते हैं लेकिन महापुरुषों के नाम पर अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं देंगे। उन्होंनने कहा कि एससी-एसटी एक्टन को लेकर केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें संवेदनशील हैं। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है