ब्लाक के सरपंचों का धरना प्रदर्शन जारी

खबरें अभी तक। ई-प्रणाली के विरोध में घरौंडा के खंड विकास कार्यलय के बाहर ब्लाक के सरपंचों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने पर बैठे सरपंचों ने प्रदेश सरकार और सीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हालांकि प्रदर्शन कर रहे सरपंच ई प्रणाली को लेकर एकमत नजर नहीं आये।

सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर सिंह ने जहां ई प्रणाली का समर्थन करते हुए कहा कि वे चाहते है की पंचायतों में ई प्रणाली लागू हो। उन्होंने कहा की पंचायतों के पास कोई संसाधन नहीं है ऐसे में सरकार को पहले सभी संसधानों की व्यवस्था करनी चाहिए। वही दूसरी ओर इनेलो समर्थित सरपंचों ने खुलकर ई प्रणाली का विरोध किया और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करने का एलान किया।

सरपंच जगरूप संधू ने आरोप लगाया की ई प्रणाली के खिलाफ पंचकूला गए सरपंचो की सीएम और कृषि मंत्री ने बेइज्जती की है।इनेलो के धड़े ने सीएम और कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।