दूसरे दिन भी नहीं हो पाई गेहूं की खरीद

खबरें अभी तक। सरकार ने भले ही एक अप्रैल से सभी अनाज मंडियों में अनाज की खरीद के आदेश जारी किए हो, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी किसानों की गेहूं मंडियों में आई जरूर लेकिन खरीदी नहीं गई।  दूसरे दिन भी दोपहर तक किसानों के गेहूं की खरीदारी शुरू नही हुई।

हां जब मीडिया कर्मी मंडी पहुंचे तो गेहूं की जांच के लिए कुछ विभागीय अधिकारी जरूर मंडी पहुंचे और गेहूं के सेंपल लिए। उधर खरीददारी न होने से किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पहले दिन नहीं कम से कम दूसरे दिन तो खरीद शुरू हो जाएगी, लेकिन दोपहर तक इंतजार किया, लेकिन कोई खरीद शुरू नहीं हुई।

किसानों का कहना है कि वे कब तक अपने गेहूं को मंडी में डाले रखेंगे, रात को घर से बाहर रूकने में हर किसी को दिक्कत आती है। वही मंडी प्रधान नरेंद्र सिंह का कहना है कि गेहूं में नमी होने की वजह से गेहूं की खरीद शुरू नही हो पाई और रही एक अप्रैल को खरीद ना होने की बात तो छुट्टी का दिन होने की वजह से उन्हें दिक्कत आई।