फगवाड़ा में स्थिति तनावपूर्ण, दुकानों में बुरी तरह तोड़

खबरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीते दिनों एस.सी /एस.टी. एक्ट संबंधित लिए गए फैसले के विरोध में अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से आज भारत बंद किया गया है। दलित संगठनों के विरोध का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। यहां फगवाड़ा में दलित भाईचारे की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन दौरान फगवाड़ा में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

इस दौरान हमलावरों की तरफ से पेट्रोल पंप के शीशे तोड़ दिए गए। इतना ही नहीं इस प्रदर्शन दौरान फगवाड़ा-बंगा रोड पर स्थित एक दुकान पर हमला कर कर दुकान को बुरी तरह तोड़ दिया गया। फिलहाल फगवाड़ा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और दलित भाईचारे की तरफ से प्रदर्शन लगातार जारी है।