शिक्षा बना पैसा कमाने का एक धंधा

खबरें अभी तक। रानियां क्षेत्र में से आ रही निजी स्कूलों की विभिन्न शिकायतों के चलते लगता है कि इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने शिक्षा को पैसा कमाने का एक धंधा बना लिया है और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते ऐसे लोगों को किसी भी नियम कानून की परवाह नहीं है और परिणामस्वरूप धीरे-धीरे इस क्षेत्र में एक शिक्षा माफिया जन्म ले रहा है।

प्राप्त विवरण के अनुसार रानियां क्षेत्र में कुछ ऐसे स्कूल है। जिन्हें मान्यता नहीं है या मान्यता 8वीं या 10वीं कक्षा तक है परन्तु ऐसे स्कूल संचालक 12वीं तक की कक्षाएं लगाते हैं और फिर किसी दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूल संचालक के साथ सांठ-गांठ करके गैर कानूनी तरीके से छात्र-छात्राओं का नाम उस स्कूल में दर्ज करवा देते हैं और अभिभावकों से मोटी राशि वसूलते है।