आसनसोल हिंसा में बेटा खोने वाले इमाम से बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘आपके जज्बे को सलाम’

खबरें अभी तक। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई हिंसा में स्थानीय नूरानी मस्जिद के इमाम इमदात उल्लाह राशिद ने अपने छोटे बेटे को खो दिया। दुखी इमाम राशिद ने बेटे की मौत को सांप्रदायिक मुद्दा नहीं बनाने की अपील की है, जिसकी देशभर में प्रशंसा हो रही है। केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने इमाम राशिद से फोन पर बातकर उनसे मिलने की इच्छा जताई। सुप्रियो ने ट्विटर पर लिखा- ‘इमाम साहब, मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूं। आशा करता हूं कि एक दिन मैं वोट बैंक की राजनीति के आरोप के बिना आपसे मिल सकूंगा। हम इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि आप किस दर्द से गुजर रहे होंगे, लेकिन जिस तरह की भावना आपने व्यक्त की है, उससे मैं निश्चित रूप से काफी प्रेरित हुआ हूं।’

सुप्रियो ने इमाम से फोन पर बात भी की। उन्होंने कहा, ‘आसनसोल के आदर्श इमाम से बात कर तसल्ली महसूस कर रहा हूं। इमाम के पास उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा इसलिए वह अभी मिल नहीं पाएंगे।’ गौरतलब है कि आसनसोल में सांप्रदायिक तनाव के बीच बुधवार को इमाम इमदात उल्लाह राशिद का सबसे छोटा बेटा हाफिज सबकत उल्लाह जिला अस्पताल में मृत अवस्था में पाया गया था। मृत हाफिज के गले और सिर पर चोट के गहरे निशान मिले थे, जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा उसकी मौत को सांप्रदायिक मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही थी।