गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी को विज ने दी माफी

खबरें अभी तक।  पानीपत में स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी अौर उसके साथी को अनिल विज ने माफी दे दी है। विज ने सब कुछ भुलाने की बात कहकर आरोपियों को माफी देने के मामले पर पानीपत के एसपी से बात भी की है। वहीं पानीपत में हुई घटना के बाद अंबाला में विज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अनिल विज ने आरोपियों को माफी दिए जाने की पहल करते हुए पानीपत के पुलिस कप्तान राहुल शर्मा से बात की है। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि एक सिरफिरे आदमी ने नशे में धुत होकर गाड़ी पर पत्थर मार दिया था। जो हो गया सो हो गया अब उन्हें माफ कर देना चाहिए। पुलिस यदि उन्हें माफ कर देती है तो मुझे कोई एतराज नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पानीपत में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक से वापिस लौटने के दौरान सचिवालय में एक युवक ने विज की कार पर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया था। घटना के बाद पुलिस ने ईंट मारने वाले आरोपी युवक और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया था। विज की गाड़ी पर हुए हमले की खबर ने सियासी हलकों में कोहराम मचा दिया था।