आज़म खान पर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर जमकर हमला

खबरें अभी तक।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज़म खान पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ईमानदार और धर्मनिरपेक्ष छवि के नेता आज़म खान को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

BJP सरकार हर मोर्चे पर फेल: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि जल निगम की भर्तियों से उनका कोई लेना-देना नहीं होने के बावजूद उनकी छवि बिगाड़ने की साजिशें रची जा रही हैं। बीजेपी का यह आचरण लोकतांत्रिक और राजनीतिक मूल्यों की गिरावट का उदाहरण है। बीजेपी सरकार केंद्र में हो या राज्य में, वे हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं।

BJP राज में किसी को नहीं मिला रोजगार
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय की भर्तियों पर रोक लगाकर बीजेपी ने घटिया मानसिकता का परिचय दिया है। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से किसी को रोजगार नहीं मिल है। शिक्षामित्रों, टीईटी प्रशिक्षुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं पर खूब जुल्म हुआ है। बीजेपी की नीति और नियत, दोनों में खोट है। उनका एजेंडा गरीब, नौजवान, अल्पसंख्यक विरोधी है।