ढाई किलो चरस सहित अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

खबरें अभी तक।  पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मामून छावनी से कुछ दूर टैक्स बैरियर के समीप नाका लगाकर अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य के कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की ।

एसटीफ के इंस्पेक्टर भारत भूषण ने यहां पत्रकारों को बताया की गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मंगल राम उर्फ अरुण (गुरदासपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह तथा उसका साथी बलविंदर सिंह उर्फ चिड़ी (नूरपुर जिला कांगड़ा ) इस काम में संलिप्त थे। वे इस बार छह किलो चरस की खेप लेकर आए थे जिसमें से तीन किलो पांच सौ ग्राम वे बेच चुके थे।

भूषण ने कहा कि यह गिरोह पंजाब में काफी समय से सक्रिय था। इनके विरुद्ध अमृतसर के थाना सी डिवीजन में भी एक मुकदमा 2015 का दर्ज है। पुलिस सरगर्मी से बलविंदर की तलाश में जुटी है। पुलिस इस अंतर्राजीय गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।