जदयू नेता ने कहा- अंबेडकर को ‘रामजी’ कहना साजिश, पहले CM योगी अपना स‍ही नाम लिखें

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा सभी सरकारी पत्राचार में डा. अंबेडकर को उनके बीच के नाम ‘रामजी’ से पुकारे जाने को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मनुवादी सोच के लोगों द्वारा देश में आवश्यक एजेंडे को बदलने के कुचक्र के तहत ऐसा किया जा रहा है। श्याम रजक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले अपना असली नाम ठाकुर अजीत सिंह बिष्ट का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे?

श्याम रजक ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा डा. अंबेडकर के संबंध में अधिसूचना मनुवाद का एजेंडा लागू करने का प्रयास है। यह दलितों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के एजेंडे से भटकाने का प्रयास है। बाबा साहेब के नाम में से केवल ‘रामजी’ का चुना जाना क्या भाजपा द्वारा उनके ‘शुद्धीकरण’ का प्रयास है? उनका पूरा नाम डा. भीम राव रामजी सकपाल अंबेडकर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र भाई दामोदर भाई मोदी क्यों नहीं लिया जा रहा?

श्याम रजक जदयू के वरिष्ठ नेता हैं और जदयू इस समय भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार चला रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।