अफगान-पाक सीमा पर सक्रिय रहे आतंकी संगठन पर प्रतिबंध

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अल-नुसरा फ्रंट से जुड़े आतंकी संगठन खतिबा इमाम अल-बुखारी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आतंकी संगठन एक समय अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में काफी सक्रिय रहा है।

यूएनएससी की आइएस और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने गुरुवार को उन संगठनों व लोगों की प्रतिबंधित सूची में खतिबा इमाम अल-बुखारी को भी शामिल कर लिया, जिन पर संपत्तियां जब्त करने के साथ ही यात्रा व हथियारों की खरीद संबंधी पाबंदियां लागू हैं।

समिति के बयान के अनुसार, यह संगठन पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा से लगते इलाकों में सक्रिय रहा है। लेकिन इस महीने सीरिया के इदलिब, अलेप्पो और खामा क्षेत्रों में इसकी मौजूदगी का पता चला है। साल 2016 में इस आतंकी संगठन ने उत्तरी अफगानिस्तान में खुद को दोबारा सक्रिय किया था। संगठन ने तब इस क्षेत्र में कई हमले किए। उसने खासतौर पर मध्य एशियाई देशों से जुड़ी परियोजनाओं को निशाना बनाया।