चड़याणा में आज भी लोग सड़क सुविधा से वंचित

खबरें अभी तक।  मंडी शहर के सौलीखड्ड के साथ सटे गांव चड़याणा में आज भी लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। यह गांव पंचायत दुदर का हिस्सा है। युवक मंडल चड़याणा के प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि यह गांव नैशनल हाईवे-21 मंडी-कुल्लू के साथ सटा हुआ है, मगर आज भी यदि यहां कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे पीठ पर उठाकर या पालकी में सड़क तक लाना पड़ता है। वीरवार को भी एक महिला को गांव से सड़क तक स्ट्रेचर पर लाकर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक मंडल व लोगों ने मांग की है कि इस बारे में सरकार व पंचायत जल्द से जल्द कदम उठाए और सड़क का निर्माण किया जाए। विधायक एवं मंत्री अनिल शर्मा का कहना है कि मामला ध्यान में आते ही अब इस बारे विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।