आखिरकार मेधावी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा

खबरें अभी तक। लंबे अंतराल के बाद आखिरकार मेधावी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल मिल जाएगा। अप्रैल महीने से लैपटॉप वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि इस बारे तिथि व जगह को निश्चित नहीं किया गया है लेकिन यह तो तय है कि अप्रैल महीने में लैपटॉप वितरित कर दिए जाएंगे। ये लैपटॉप उपनिदेशक कार्यालय से नहीं बल्कि मंत्री व विधायकों के हाथों विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इस बारे निदेशालय से प्रदेश भर के शिक्षा उपनिदेशकों को लैटर जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने जिला के मंत्री या विधायक से लैपटॉप वितरण करने बारे तिथि का निर्धारण करें व एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर इन लैपटॉप का वितरण किया जाए।

छात्र काफी लंबे समय से लैपटॉप प्राप्त करने की आस में थे
प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता के चलते लैपटॉप वितरण का कार्य रुक गया था तथा मेधावी छात्र काफी लंबे समय से लैपटॉप प्राप्त करने की आस में थे, अब उन्हें इस कदम से राहत मिली है। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फोटो लैपटॉप की स्क्रीन में होने के चलते वितरण रुका था लेकिन बाद में पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो को हटाकर वर्तमान मुख्यमंत्री की फोटो को लगा दिया गया है। प्रदेश भर में अभी तक पिछले वर्ष के 4,577 लैपटॉप्स का वितरण बाकी है। सबसे ज्यादा कांगड़ा के तो सबसे कम लाहौल-स्पीति के लैपटॉप का वितरण बाकी है। बिलासपुर में 538, चम्बा 24, हमीरपुर में 682, कांगड़ा 1769, कुल्लु 52, लाहौल-स्पीति के 8, मंडी के 1,112, शिमला के 354 व सोलन में 38 लैपटॉप का वितरण बाकी है।