पावर कॉम ने कसी कमर,बिल ना भरे जाने पर काटे जा सकते हैं कनैक्शन

खबरें अभी तक।  31 मार्च के दिन एक वित्त वर्ष समाप्त होने से दूसरा शुरू होता है एवं कम्पनी फर्मों की बैलंस शीट तैयार होती है। अपनी बैलंस शीट में बकाया लेनदारियों का बैलंस शीट में भोज कम करने के लिए पावर कॉम ने कमर कस ली है एवं जिन-जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं उनके कनैक्शन काटे जा रहे हैं।

वहीं गर्मी की शुरूआत एवं बिजली का न होना इस डर से लोग धड़ाधड़ पावरकॉम के आफिस में कनैक्शन कटने के डर से अपने बकाया बिजली के बिल जमा करवा रहे हैं। पावरकॉम खन्ना डिविजन के एैक्सीयन रविन्द्र सिंह ने बताया कि खन्ना शहर की सिटी-1 सब डिविजन में 385 एवं सिटी-2 में 416 बिजली के कनैक्शन केवल मार्च महीने में ही काट दिए गए हैं। जिन लोगों का बकाया है उसे पहले एक दिन दिया जाता है कि वह पावर कॉम के आफिस में बकाया जमा करवा दे अगर फिर भी बकाया जमा नहीं होता तो कनैक्शन काट दिया जाता है। इस मुहीम में पावरकॉम के जे.ई., सहायक एस.डी.ओ. व एस.डी.ओ. दिन रात लगे हुए हैं।