मंत्री ने लगाई फटकार, बिना तैयारी बैठक से किया बाहर

 खबरें अभी तक। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बिना तैयारी बैठक में पहुंचे एक एस.डी.ओ. को चार्जशीट करने के निर्देश दे दिए हैं। बुधवार को मंडी जिला प्रशासन के साथ रखी सूखे की स्थिति से निपटने के उपायों पर आयोजित विभागीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने एक एस.डी.ओ. से सुंदरनगर उपमंडल में सूखे से निपटने की तैयारियों के बारे में सवाल किया तो वह कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए। बिना तैयारी बैठक में आने पर मंत्री ने उन्हें फटकार लगाते हुए बैठक से बाहर जाने को कहा और विभाग के मुख्य अभियंता को उपरोक्त एस.डी.ओ. को तत्काल प्रभाव से चार्जशीट करने के आदेश दिए।

किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी लापरवाही 
आईपी.एच. मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। योजना बनाकर सरकार को भेजना अधिकारियों का काम है। अगर सरकार के पास योजना बनकर नहीं आएगी तो लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुख्ता योजना बननी चाहिए ताकि गर्मियों में टैंकर लगाने की जरूरत न पड़े।  उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी कोर्ट के आदेश की आड़ में कामचोर बने हुए हैं और तबादलों के लिए घूम रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दे रखे हैं कि पेयजल की समस्या को गंभीरता से लिया जाए ताकि लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन कुछ अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।