भारतीय पत्रकारों की मौत पर यूएन प्रमुख ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने दुनियाभर में पत्रकारों पर हो रही हिंसा और दो भारतीय पत्रकारों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की है। भारतीय पत्रकारों की मौत से जुड़े एक सवाल के जवाब में गुतेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘दुनियाभर में कहीं भी पत्रकारों पर हिंसा को लेकर हम चिंतित रहते हैं। इस मामले में भी ऐसा ही है।’

हाल में मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक स्थानीय न्यूज चैनल में काम करने वाले संदीप शर्मा (35) और बिहार के दैनिक अखबार में कार्यरत नवीन निश्चल की हत्या कर दी गई थी। बालू माफिया के खिलाफ खबर करने वाले संदीप को ट्रक से कुचलकर मार दिया गया था। जबकि नवीन की मौत उनकी बाइक की एसयूवी से टक्कर में हो गई थी।

नवीन के परिजनों का आरोप है इस टक्कर के पीछे गांव के प्रधान का हाथ था। न्यूयॉर्क स्थित ‘द कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ ने भी दोनों हत्याओं की निंदा करते हुए भारतीय अधिकारियों से इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है।