क्रिकेट छोड़कर नौकरी करने जा रहा था ये खिलाड़ी, एक साल बाद बना अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान

कहते हैं न कि वक्त बड़ा बलवान, किसी भी व्यक्ति का वक्त कब बदल जाए कोई नहीं जानता। क्रिकेट खिलाड़ी भी इंसान ही होते हैं और उनका जीवन भी कब बदल जाए कहना मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी बताने जा रहे हैं, जो एक साल पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुका था, लेकिन एक साल के बाद वो अपने देश की अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बन गया। यहां तक ​​कि इस खिलाड़ी ने क्रिकेट उपकरण निर्माता कंपनी कूकाबूरा के साथ नौकरी की पेशकश भी स्वीकार कर ली थी। इस खिलाड़ी का नाम है टिम पेन।

इस तरह बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

केपटाउन टेस्ट में बॉल टेपरिंग की घटना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विश्व भर में खूब किरकिरी हो रही है। इस शर्मनाक घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बैनक्राफ्ट को सस्पेंड करते हुए स्वदेश लौटने का फरमान सुना दिया। स्वटीव स्मिथ के कप्तानी से बर्खास्त होने के बाद चौथे टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की कमान टीम पेन के हाथों में सौंप दी है।