हॉर्लिक्स को बेच सकती है जीएसके, जानिए कंपनी क्यों इतने नामी ब्रैंड को बेचने को है तैयार

ब्रिटिश की प्रमुख दवा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी अपनी कंज्यूमर हेल्थकेयर सब्सिडियरी (सहायक कंपनी) कंपनी हॉर्लिक्स को बेचने की योजना बना रही है। कंपनी हॉर्लिक्स को अपनी नई डील के लिए राशि जुटाने के इरादे से बेचना चाह रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जीएसके हेल्थकेयर कंपनी नोवार्टिस को खरीदने जा रही है और इस डील के लिए उसे 13 अरब डॉलर का फंड चाहिए होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंपनी सेंसोडाइन टूथपेस्ट और वोल्टारीन मसल जेल भी बनाती है।

जानकारी के मुताबिक यह कंज्यूमर न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स की बिक्री करने के लिए ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी की रणनीतिक समीक्षा का हिस्सा हो सकता है, जिसमें हार्लिक्स भी शामिल है जिसका सबसे बड़ा उपभोक्ता भारत ही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इस आकलन का मतलब यह है कि जीएसके पीएलसी अपनी सहायक कंपनी जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड में 72.5 फीसद हिस्सेदारी को खत्म कर देगा। कंपनी की ग्लोबल रिलीज में बताया गया कि जीएसके को उम्मीद है कि उसकी रणनीतिक समीक्षा के परिणाम 2018 तक सामने आ जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता है कि समीक्षा प्रक्रिया के बाद कोई भी लेनदेन होगा या नहीं।