लाख सख्ती के बावजूद नकल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

खबरें अभी तक।  हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान तो नकल का सिलसिला थम ही नहीं रहा था। साथ ही अब जब आंसरशीट चेक होने का समय आया है तो भी विद्यार्थीयों की हरकत रूकने का नाम नहीं ले रही है।

दरअसल, परीक्षा की कॉपी चेकिंग के दौरान विद्यार्थियों की कॉपी से 10 से लेकर 100 रूपए तक के नोट निकल रहे है। इस तरीके से अध्यापक को रिश्वत देने का अच्छा तरीके निकाला है विद्यार्थियों ने।

इस तरह की घटना का होना बहुत ही निराशाजनक है। यही हॉल रहा तो राज्य के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में कभी भी आगे नहीं निकल पाएंगे। वहीं इस बार कॉपियों की जांच सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में की जा रही है। जिसका सीधा कनेक्शन शिक्षा विभाग से जुडा हुआ है।