अमेरिका जनगणना पर विवाद, नागरिकता पर पूछे जाएंगे सवाल

अमेरिका 2020 में होने वाली जनगणना में लोगों से उनकी नागरिकता के संबंध में प्रश्न पूछेगा। वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने सोमवार को इसकी घोषणा की। रॉस का मानना है कि इससे वोटिंग अधिकार कानून को सही तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी। डेमोक्रेटिक सांसदों ने हालांकि इस प्रश्न को शामिल करने पर आपत्ति जताई है। अमेरिका में जनगणना में 1950 से यह प्रश्न शामिल नहीं किया गया है।

पर्यवेक्षक कहते हैं कि इससे कुछ जातीय अल्पसंख्यक समूह सहभागिता को लेकर हतोत्साहित होंगे। ऐसे में आंकड़ों की सटीकता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। NALEO एजुकेशन फंड के प्रमुख आर्टुरो वरगस ने कहा कि सितंबर में हुए सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि प्रतिभागियों में ‘अमेरिकी सरकार को लेकर अभूतपूर्व खौफ है।’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रवादी अप्रवासी एजेंडा के साथ सत्ता में आये थे और उन्होंने विदेशियों और प्रवासियों को आतंकवाद, अपराध और स्थानीय लोगों के लिये रोजगार न होने से जोड़ा था। पिछले महीने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान उन्होंने वैध आव्रजन को कम करने तथा प्रवर्तन पर बल देने की अपनी शपथ पर फिर से जोर दिया।