जलते मॉल के बीच चौथे मंजिल से 11 साल के बच्चे ने लगाई छलांग, जानें इसकी कहानी

मॉस्को में केमेरोवो मॉल के अंदर लगी भीषण आग ने सभी का दिल दहला कर रख दिया। मॉल में लगी भीषण आग से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा कई घायल हैं। जलते हुए मॉल के कई फुटेज सामने आ रहे हैं। इसी तरह के एक फुटेज में एक 11 वर्ष के लड़के को जलते हुए मॉल के चौथे मंजिल की खिड़की से बाहर कूदते हुए देखा जा रहा है। उसने खिड़की से नीचे कूद कर इस तरह अपनी जान बचाई। डॉक्टरों के अनुसार हालांकि इस समय वह कोमा में हैं।

11 वर्षीय सर्गे मॉसकालेंको नामक इस बच्चे की दादी बताती हैं कि चार सदस्यों वाला यह परिवार एक हैट खरीदने के लिए रविवार को शॉपिंग मॉल गए थे। बच्चे को वे प्ले एरिया में छोड़ शॉपिग करने लग गए थे जिस समय वहां आगजनी की घटना हुई थी। वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक बच्चा मॉल के चौथी मंजिल की खिड़की से बाहर आ रहा है जहां से गहरा काला धुंआ निकल रहा था। खिड़की पर वह कुछ देर तक रुका और फिर उसने वहां से नीचे की तरफ छलांग लगा दी। नीचे कूदते समय वह वहां लगे केमेरोवो लैंप से टकरा गया। वहां से सीधे वह जमीन पर पेट के बल गिर गया। लोगों ने उसे चिल्लाते हुए देखा तो उसकी तरफ भागे।