ब्याज दरों को नहीं बदलेगा RBI, मॉर्गन स्टेनली ने लगाया अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक इस बार की मौद्रिक नीति समिति में ब्याज दरों को यथावत रख सकता है। साथ ही आगामी नीतिगत समीक्षा बैठक में उसकी ओर से अपना रुख तटस्थ रखे जाने की संभावना है। यह जानकारी मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में सामने आई है।

वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी का मानना है हालांकि भारत की विकास दर बढ़ रही है, लेकिन रिकवरी फिलहाल शुरुआती चरण में है। ऐसी स्थिति में तटस्थ रुख बरकरार रखने की जरूरत है। मॉगर्न स्टेनली के रिसर्च नोट में कहा गया है कि ग्रोथ और महंगाई के रुख को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों को यथावत और अपना रुख तटस्थ रख सकती है।

केंद्रीय बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा पांच अप्रैल, 2018 को होनी है। केंद्रीय बैंक ने फरवरी की बैठक में महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए है ब्याज दरों को यथावत रखा था। जनवरी और फरवरी महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति औसतन 4.8 फीसद रही थी। यह भारतीय रिजर्व बैंक के मार्च तिमाही के 5.1 फीसद के अनुमान से थोड़ कम है।