सेंट्रल यूनिवर्सिटी की शर्मनाक कहानी, सेनेटरी पैड मिलने पर वार्डन ने की छात्राओं की चैकिंग

डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में रविवार को शर्मनाक घटना हुई। विश्वविद्यालय के ग‌र्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने पर वार्डन ने करीब 50 छात्राओं की एक-एक कर चैकिंग की।

की इस हरकत से नाराज छात्राओं ने कुलपति से शिकायत की। रविवार को छुट्टी होने की वजह से सभी छात्राएं ग‌र्ल्स हॉस्टल में ही मौजूद थीं। तभी हॉस्टल की वॉर्डन चैकिंग के लिए हॉस्टल पहुंची। इस दौरान उन्हें हॉस्टल के बाथरूम में सेनेटरी पैड दिखाई दिए।

छात्राओं की ओर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने छात्राओं को चैकिंग करने की धमकी दी, लेकिन इसके बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बाथरूम में ले जाकर एक-एक छात्रा की चैकिंग करना शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्डन ने करीब 50 छात्राओं की बाथरूम में चैकिंग की।

छात्राओं ने शिकायत की है। जांच के लिए समिति गठित कर दी है। वार्डन दोषी पाई जाती हैं तो तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। – प्रो. आरपी तिवारी, कुलपति हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर