मेले का चौथा दिन किंग ठाकुर दास राठी के नाम रहा

खबरें अभी तक।  राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग ठाकुर दास राठी के नाम रही। संध्या का आगाज सूरजमणि के शहनाई वादन से हुआ और उसके बाद राठी ने एक से बढ़कर एक गानों व नाटियों की प्रस्तुतियां दीं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। चौथी संध्या में डी.एस.पी. तरनजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिन्हें मेला समिति के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. राहुल चौहान ने शॉल, स्मृतिचिन्ह और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

इन कालाकारों ने भी बांधा समां
इसके अलावा संध्या में शिमला से संजीव धीमान, कांगड़ा से वॉयस ऑफ  हिमाचल विजेता साहिल, शिमला से गीता भारद्वाज, सुंदरनगर से ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच, बिलासपुर से मदन संख्यान कत्थक डांसर, सुंदरनगर से सरस्वती विद्या मंदिर, राजगढ़ से कुलभूषण, सदर मंडी से रोशन लाल, हिमाचली ठाकुर, इंदिरा महिला मंडल, एस.वी.एम. हरिपुर सुंदरनगर से जाहन्वी, सोनी म्यूजिकल ग्रुप सुंदरनगर से रंजीत सोनी, चैलचौक से श्रेया गुलेरिया, मंडी से नम्रता और सुंदरनगर के रामपुर से राजकुमारी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।