स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान झुलसे बच्चियों के पांव

खबरें अभी तक। अंबाला के सरहिंद क्लब में रक्षा मंत्रालय की ओर से करवाए जा रहे फ्लावर शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्म करने आई तीन स्कूली बच्चियां आयोजकों की बदइंतजामी की शिकार हो गईं। स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के दौरान इन बच्चियों के पांव झुलस गए। हैरानी की बात ये रही कि घटना के बाद बच्चियों को अस्पताल तक लाने के लिए वहां एम्बुलैंस भी उपलब्ध नहीं थी।

कोलगेट और बर्फ का फस्र्टएड उपचार देते हुए उन्हें निजी गाड़ी में अस्पताल तक ले जाया गया। हद तो तब हो गई जब बच्चियों को क्लब के सामने स्थित मिलिट्री अस्पताल ले जाने की बजाय उन्हें लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, सरहिंद क्लब में रक्षा मंत्रालय के कैंटोनमेंट बोर्ड विभाग द्वारा करवाए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम लापरवाही की भेंट चढ़ते दिखाई दिए और यहां अव्यवस्थाओं का खूब बोलबाला रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्म करने आई एसडी विद्या स्कूल की छात्राओं के नाजुक पांव खुले आसमान में शोलों की तरह तप रहे स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान झुलस गए।